पंचायत समिति सदस्य ने करवाए लाखों के काम, अब जिला परिषद सदस्य बनकर जनता की सेवा करने की हसरत

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

हिमाचल में एक बार फिर पंचायत चुनाव सिर पर हैं। पंच-प्रधानों से लेकर पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने है। इसी कड़ी में पेश है, कुछ जनप्रतिनिधियों का लेखा जोखा। कांगड़ा जिला के शाहपुर हलके का दौरा किया। यहां दुर्गम इलाका है भतल्ला। भतल्ला से पंचायत समिति सदस्य हैं देशराज अत्रि। इस बीडीसी में भतल्ला के अलावा सतोबरी, डल, गतड़ी, दियाड़ा, घेरा, आदि इलाके आते हैं। देशराज अत्रि की मानें तो उन्होंने पांच साल में काफी काम किए हैं, लेकिन अभी कई ऐसे ड्रीम प्रोजेक्ट हैं, जिन्हें पूरा करना बाकी है। अत्रि कहते हैं कि मौका मिला तो वह जिला परिषद सदस्य बनकर बाकी कामों को मुकम्मल करवाएंगे। अपने पांच साल के कामों का ब्योरा देते हुए देशराज अत्रि ने कहा कि उनके प्रयासों से ही धर्मशाला से सतोबरी के लिए सुबह 9 बजे बस सेवा शुरू हो पाई है। उन्होंने सतोबरी गांव व सतोबरी मेला मैदान में हैंडपंप लगवाए हैं। सतोबरी में ही उन्होंने रेस्ट हाउस भी बनवाया है। वहीं चालड़ गांव को पुल भी बनवाया है।

गांव दियाड़ा में गज खड्ड में भेड़ें बह गई थी, इस पर ग्रामीणों को देशराज अत्रि ने मुआवजा दिलवाया है। गांव चालड़ को पानी उपलब्ध करवाना भी उनका प्रमुख काम रहा है। इसके अलावा पंचायत भतल्ला के भेड़ पलकों को सरकार से किट दिलवाना हो या फिर 8 गरीब जरुतमंदों को सरकार से घर दिलवाने का कार्य हो, उन्हें जनसेवा करके संतुष्टि मिली है। देशराज कहते हैं कि नड्डी में स्लाइड हो रही जमीन को बचाने के लिए वह लाखों के डंगे भी लगवा चुके हैं। वह कहते हैं कि बरनेट को 52 सीटर बस का रोड़, मुख्यमंत्री कन्यादान की योजना से कई गरीब लड़कियों को पैसे दिलवाने के अलावा गांव चालड़ को पुल भी उन्होंने बनवाया है। गांव गतड़ी के लिए थ्री फेस लाइट व बरनेट को गैस सर्विस के लिए भी उन्होंने खूब संघर्ष किया है।

  • ये काम न होने का रंज

देशराज अत्रि को कुछ काम पूरा न हो पाने का रंज भी है। इनमें सबसे प्रमुख है बरनेट- घेरा रोड़। यह सड़क बन जाए, तो यह मकलोडगंज के लिए बाइपास का काम करेगा। वहीं इससे कांगड़ा से भरमौर की दूरी 26 किलोमीटर और कम हो जाएगी। देशराज अत्रि कहते हैं कि आगमी समय में वह बरनेट में नाले पर पुल के अलावा रेनशेल्टर और गांव गतड़ी के लिए सड़क बनवाएंगे। इसके अलावा गांव साहू और डल झील से डल गांव तक सड़क व धर्मशाला से बरनेट के लिए बस शुरू करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगा।

Comments are closed.