बर्फबारी को लेकर अलर्ट, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

Alert regarding snowfall, district administration engaged in preparations
19 जनवरी से मौसम खराब रहने की आशंका!

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल में 19 जनवरी से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शिमला जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है और सभी विभागों को बर्फबारी से निपटने के लिए तैयारिया करने के निर्देश जारी किये है।

उपायुक्त आदित्य नेगी ने लोकनिर्माण विभाग को जिला के ऊपरी क्षेत्रो में बर्फ हटाने के लिए मशीनरी की व्यवस्था करने को कहा है। बिजली विभाग ओर जल शक्ति विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए है। आदित्य नेगी ने कहा मौसम विभाग ने 19 जनवरी से मौसम खराब रहने की आशंका जताई है और 22 जनवरी से शिमला शहर के साथ ऊपरी क्षेत्रो में भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है ऐसे में बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है और बर्फबारी से निपटने के लिए सभी तैयारियां करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः विधायक RS बाली ने किया राहुल गांधी का जोरदार स्वागत

खास कर लोकनिर्माण विभाग को मशीनरी की व्यवस्था करने को कहा है। यदि ज्यादा बर्फ़ गिरती है तो सड़को से समय रहते बर्फ़ हटाई जा सके। इसके अलावा बिजली विभाग ओर जल शक्ति विभाग को भी बिजली ओर पानी की व्यवस्था सुचारू रखने को कहा गया है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।