ज्वालामुखी में मतगणना की सभी तैयारियां सम्पूर्ण

All preparations for counting of votes completed in Jwalamukhi
मतगणना 8 दिसम्बर को सुबह 8 बजे शुरू की जाएगी

ज्वालामुखीः ज्वालामुखी विस में राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी में वोटों की गिनती 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे आरंभ होगी और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ईवीएम त्रिलेयर सुरक्षा में हैं जहां 24 घण्टे पुलिस व जवानों का पहरा है। कड़ी निगरानी के साथ सीसीटीवी कैमरों से भी पैनी नजर रखी जा रही है और किसी को भी सुरक्षा घेरे के अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

पुलिस व जवानों का 5 जगह मोर्चा है ताकि कोई परिंदा भी यहां पर न मार सके। इसकी ताजा जानकारी देते हुए एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर ने कहा कि मतगणना को लेकर पुख्ता प्रबंध प्रशासन द्वारा किए गए हैं। काउंटिंग हॉल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और 5 दिसम्बर तक पूरी तरह से सभी तैयारियां हो जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः NHPC की लापरवाही के विरूद्ध ग्रामीण अधिकार मंच करेगा चक्का जाम

ईवीएम 3 सुरक्षा घेरों में सुरक्षित हैं जहां पुलिस, स्टेट आर्म्ड व बीएसएफ के जवान मुस्तेदी से तैनात हैं। सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। एसडीएम ने बताया कि उन्हें अभी तक 788 पोस्टल मत प्राप्त हुए हैं और 80 प्लस बजुर्गाे के 818 मतपत्र व फिजिकल डिसेबल व अन्य 118 मतपत्र प्राप्त हुए हैं।

सभी पार्टियों को 5 दिसम्बर तक का समय दिया गया है कि वे अपने मतदान अधिकर्ताओं का चयन कर लिखित आवेदन में सूचित करें। मतगणना 8 दिसम्बर को सुबह 8 बजे शुरू की जाएगी और इसकी सूचना भी सभी पार्टियों को दे दी गई है।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।