नूरपुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक केमिस्ट के अपहरण की कोशिश

An attempt was made to kidnap a chemist who was on his morning walk in Noorpur

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर क्षेत्र में मिंजगरा-कियाली सम्पर्क मार्ग पर सुबह एक मेडिकल हॉल के मालिक दीपक पठानिया का कुछ अज्ञात युवकों द्वारा अपहरण करने की कोशिश की गई। क्षेत्र में ऐसी घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। दीपक पठानिया निवासी खुशीनगर नूरपुर के चौगान में केमिस्ट है। दीपक सुबह रोजाना अपने घर से मिंजगरा-कियाली सम्पर्क मार्ग पर रनिंग के लिए निकलते है। वुधवार की सुबह भी वह दौड़ के लिए निकले।

जब वह उक्त मार्ग पर रनिंग कर रहे थे तो अचानक उन पर पीछे से एक व्यक्ति ने कम्बल डाल दिया, वह एकदम हैरान हो गए, एक पल के लिए उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है लेकिन जब उनके आगे चल रहे एक व्यक्ति ने उन्हें खींचा और कार में धकेलने लगे तो वह चौकन्ने हो गए तथा दोनों अपहरणकर्ताओं से डटकर मुकाबला किया। उसी दौरान वहां से एक दोपहिया वाहन गुजरा और अपहरणकर्ता अपनी कार में वहां से भाग निकले।

यह भी पढ़ेंः मंडी में पानी के टैंक से मिला 52 वर्षीय व्यक्ति का शव

आनन फानन में उनका कम्बल वहीं रह गया तथा दीपक गाड़ी का नम्बर पूरा नहीं पढ़ पाए। गाड़ी पर पंजाब का नम्बर अंकित था। दीपक ने बताया कि उसके बाद उन्होंने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचित करना चाहा लेकिन नम्बर मिल नहीं पाया। उन्होंने कहा कि यदि सही समय पर पुलिस से सम्पर्क हो पाता तो अपहरणकर्ताओं को काबू किया जा सकता था। दीपक ने कहा कि उनकी किसी से कोई भी पुरानी रंजिश नहीं है। उन्होंने कहा कि अज्ञात युवकों का उनके अपहरण करने के पीछे क्या मकसद था यह समझ से परे है।

इस सन्दर्भ में उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया है। इस मामले मे नूरपुर पुलिस का कहना है कि मामला ध्यान में शिकायतकर्ता द्वारा लाया गया है। मामले की छानबीन जारी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।