मंडी में पानी के टैंक से मिला 52 वर्षीय व्यक्ति का शव

Body of 52-year-old man found in water tank in Mandi

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र में पानी के टैंक से एक व्यक्ति का शव बरामद होने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया है। मामला सिराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत चियून में सामने आया है। इसके उपरांत सूचना मिलते ही पुलिस थाना जंजैहली की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस व्यक्ति द्वारा पानी के टैंक में स्वयं छलांग लगाने या किसी दूसरे कारणों की वजह से टैंक में गिरने को लेकर कड़ी जांच अमल में ला रही है। वहीं खेतों में काम करने गए व्यक्ति का शव टैंक से बरामद होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं जिनसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पर्दा उठेगा।

यह भी पढ़ेंः बद्दी में व्यक्ति के खाते से उड़ाए 4 लाख 87 हज़ार

जानकारी के अनुसार मंडी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चियून के मजडवार गांव निवासी 52 वर्षीय डीके राम पुत्र केशव राम गत रोज सुबह करीब 10 बजे अपने खेत में काम करने गया था। पूरा दिन बीतने के बाद भी जब डीके राम घर नहीं लौटा तो घरवालों को चिंता हुई।

उन्होंने डीके राम की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों ने खेत के पास बने पानी के टैंक में उसका शव देखा। ग्रामीणों ने क्षेत्र के पुलिस थाना जंजैहली को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम जंजैहली अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।