बद्दी में व्यक्ति के खाते से उड़ाए 4 लाख 87 हज़ार

4 lakh 87 thousand stolen from a person's account in Baddi

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

बीबीएन क्षेत्र में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले देखने को मिल रहे है बद्दी पुलिस द्वारा हालाँकि बार बार लोगो को अलग अलग साधनों से ऑनलाइन ठगी को लेकर जागरूक किया जा रहा है परंतु ठगी के मामले रुक नहीं रहे है ताजा मामला बद्दी के अमरावती अपार्टमेंट लिली ब्लॉक्स का है।

जहां अपार्टमेंट में रह रहे देवेंद्र दूबे पुत्र शिवदत्त ने बताया की उसके मोबाइल पर एक कॉल आई जिसमें काल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह एसबीआई कस्टमर केयर से बोल रहा है और एसबीआई की तरफ़ से कैश बैक कूपन भेजना है इसलिए ऐक्टिवेशन कोड बता दे जैसे ही मैंने ऐक्टिवेशन कोड बताया तो मेरे खाते से दो ट्रांज़क्शन से 3लाख 31 हजार 903 व 1 लाख 55 हजार 228 रुपए निकाल गए इसकी सूचना तुरंत बद्दी पुलिस थाने में दी।

यह भी पढ़ेंः  पूर्व सैनिकों के लिए टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल में 102 पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू

बद्दी डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया की अमरावती अपार्टमेंट में रह रहे देवेंद्र दूबे ने ऑनलाइन ठगी मामला दर्ज करवाया है जिसमे देवेंद्र दूबे के खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा तक़रीबन 4 लाख 87 हज़ार 227 रुपए निकाल लिए है डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जाँच चल रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।