सेंट जेम्स स्कूल कांगड़ा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह

सेंट जेम्स स्कूल कांगड़ा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
आज सेंट जेम्स स्कूल कांगड़ा में 7वां वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। मिशन के चेयरमैन बिशप रेव पीके सामंतरी ने विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। वार्षिक समारोह के मौके पर पीके सामंतरी ने स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया व बच्चों से वार्ता की।

यह भी पढ़ेंः स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में सीनियरों को दी गई बिदाई पार्टी

उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही हम अपने लक्ष्य को अर्जित कर सकते है और शिक्षा से ही अपने भविष्य को संवार सकते है। खेलकूद पर चेयरमैन ने कहा कि शिक्षा के साथ- साथ खेल भी जरूरी है। खेल से शरीर तंदरूस्त रहता है और दिमाग तेज होता है।

वार्षिक समारोह में बच्चों ने डांस के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में मिशन के गणमान्य लोग मिस्टर दानियाल, मिस लिली, मिस्टर अयाब और साथ में मिशन कांगड़ा के डॉ. पीके राजेंद्र पॉल और डॉ. निलान पॉल भी शामिल हुए। इन सबका सेंट जेम्स स्कूल के प्रधानाचार्य और स्टाफ मेंबर ने तहे दिल से धन्यवाद किया।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।