नगर पंचायत ज्वाली ने निर्धारित की अर्धनारीश्वरों की बधाई राशि

Nagar Panchayat Jwali fixed the amount of congratulation of Ardhanarishwar
नगर पंचायत में अर्धनारीश्वरों को 31सौ रुपए बधाई राशि निर्धारित
उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

नगर पंचायत ज्वाली ने अर्धनारीश्वरों को दी जाने वाली राशि निर्धारित कर दी है तथा इसके लिए प्रस्ताव भी पारित कर दिया है। नगर पंचायत जवाली के चेयरमैन राजिंदर राजू ने बताया कि अर्धनारीश्वरों को 31 सौ रुपए की बधाई राशि तय की गई है। उन्होंने बताया कि अगर कोई इससे ज्यादा राशि लेता है तो इसकी शिकायत नगर पंचायत कार्यालय ज्वाली में की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : श्री गुरु रविदास जयंती पर कांगड़ा में निकाली भव्य शोभायात्रा

राजिंदर राजू ने बताया कि नगर पंचायत में लोगों की काफी शिकायतें आ रही थी कि अर्धनारीश्वर मनमानी से बधाई राशि मांगते हैं जिस कारण यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी प्रतिलिपि एसडीएम जवाली, तहसीलदार जवाली, डीएसपी जवाली, पुलिस थाना को भी भेज दी गई है। इस मौके पर उपाध्यक्ष एवी पठानिया, पार्षद पूजा, पुष्पा चौधरी, सीमा इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाता : चैन सिहं गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।