चमड़ी उधेड़ना, लंगड़े पहलवान, मुख्यमंत्री चाटना जैसे शब्दों के लिए माफी मांगें मुकेश और कौल सिंहः सुरेश कश्यप

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- मुकेश अग्निहोत्री की सोच को दर्शाती है दिव्यांगों के प्रति उनकी संवेदनहीन टिप्पण

Apologize for words like peeling skin, lame wrestler, licking Chief Minister Mukesh and Kaul Singh: Suresh Kashyap
मुकेश अग्निहोत्री और कौल सिंह ठाकुर की ओर से बोले गए शब्दों पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने जताई आपत्ति

शिमलाः बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा है कि जैसे-जैसे चुनाव का दिन करीब आता जा रहा है। वैसे-वैसे कांग्रेस के नेता अपनी हार नजदीक देख भाषा का संयम खोते जा रहे हैं।

सुरेश कश्यप ने कहा कि बीते रोज एक चुनावी जनसभाओं में चमड़ी उधेड़ना, लंगड़े पहलवान, ऐसा मुख्यमंत्री चाटना जैसे शब्दों का इस्तेमाल मुकेश अग्निहोत्री और ठाकुर कौल सिंह ने किया है जो उनकी हताशा को दर्शाता है।

सुरेश कश्यप ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने बीते रोज मुख्यमंत्री के लिए अपमानजनक भाषा इस्तेमाल की और चमड़ी उधेड़ने जैसे शब्दों का प्रयोग किया। मुकेश ने हरोली से बीजेपी प्रत्याशी और उनके साथी को उन्होंने लंगड़े पहलवान तक कह दिया। यह दिव्यांगों के प्रति उनकी संकुचित सोच को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों की मजबूत सहभागिता एवं सबके लिए सुलभ चुनाव बनाने पर होगा विशेष जोरःनिपुण जिंदल

सुरेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए मुकेश अग्निहोत्री पहले भी अमर्यादित और तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ-साथ दिव्यांगों को अपमानित करने वाली टिप्पणी की है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी की ओर से हाशिए पर धकेले जाने से इतने हताश हैं कि वो भी शब्दों की गरिमा भूल चुके हैं। बीते रोज उन्होंने ऐसा मुख्यमंत्री चाटना जैसे शब्दों का इस्तेमाल अपनी जनसभा में किया। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ये नेता देवभूमि हिमाचल की शालीन शैली को खराब करने का काम कर रहे हैं, और जनता इसका जवाब वोट के माध्यम से देगी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।