सोमवार और गुरुवार को एक घंटा पूर्णता बंद रहेगी अटल टनल

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कुल्लू

अटल टनल को निहारने आने वालों लोगों के लिए यह खबर खास है। आपको बता दे कि अब अटल टनल रोहतांग सोमवार और गुरुवार को सुबह सात से आठ बजे तक एक – एक घंटे के लिए बंद रहेगी। यह फैसला टनल के रखरखाव के चलते लिया गया है। इससे पहले रोजाना 11 से 12 बजे तक एक घंटे के लिए बंद रखा जाता है। अब बीआरओ ने टनल से यातायात के बढ़ते दबाव और भारी संख्या में आ रहे सैलानियों को देखते हुए इसे सप्ताह में दो दिन ही एक-एक घंटे के लिए बंद रखने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़े : इस दिन होगी भाषा, शास्त्री व कला अध्यापकों की काउंसलिंग

पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मावन वर्मा ने बताया कि अब अटल टनल हफ्ते में मात्र दो दिन बंद रहेगी। इस दौरान सुबह के समय एक-एक घंटे तक टनल होकर आवाजाही नहीं होगी।

यह भी पढ़े : नदी-नालों के किनारे सेल्फी लेते पकड़े गए तो होगी जेल

भारी संख्या में हिमाचल आ रहे सैलानियों से अटल टनल पर यातायात का भारी दबाव हो रहा है और जाम की स्थिति बन रही है। वही , रोजाना एक घंटा सुरंग बंद रहने से जाम की समस्या और भी बढ़ जाती है। इसके चलते बीआरओ ने अटल टनल को रखरखाव के लिए रोजाना एक घंटा बंद रखने की सप्ताह में सोमवार और गुरुवार को एक-एक घंटे के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।