रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की ATL में मनाया ATL कॉमिनिटी डे

इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की वैज्ञानिक सोच को मिलता है बढ़ावाः प्रधानाचार्य डॉ.छवि कश्यप

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की अटल टिंकरिंग लैब में आज ‘ए.टी.एल. कम्युनिटी डे’ मनाया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के लगभग 80 बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक सोच को बढ़ाने के लिए इसमें भाग लिया। इसमें ए.टी.एल. शिक्षकों द्वारा अलग-अलग विषयों पर गतिविधियां करवाई गईं। जिन्हें बच्चों ने बड़े ही ध्यानपूर्वक देखा, सुना तथा उन्हें सीखने का प्रयास किया।

शिक्षकों द्वारा बच्चों को रॉ-मैटीरियल प्रदान किया गया जिससे विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों ने अपनी-अपनी वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हुए नई-नई चीजें बनाई। जिसमें फायर अलार्म सिस्टम, वुडन टिंकरिंग किट्स के द्वारा प्रोजेक्ट और विभिन्न प्रकार के रोबोटिक्स किट्स का प्रयोग करके रोबोट बनाए। उसके बाद बच्चों ने विभिन्न प्रकार की फन एक्टिविटी करते हुए उसका भरपूर आनंद उठाया। तदोपरांत विद्यालय के प्रांगण में बच्चों से अनेक गतिविधियां करवाई गईं। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ेंः पूर्व की जयराम सरकार ने युवाओं के साथ किया खिलवाड़, पेपर बेच कमाए पैसेः पठानिया

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.छवि कश्यप ने विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों व बच्चों का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलता है तथा उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा उजागर होती है। इस अवसर पर ए.टी.एल. के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।