बैजनाथ में “दिल लैगी कुड़ी गुजरात दी’ पर झूमे दर्शक

Audience dance on
बैजनाथ में “दिल लैगी कुड़ी गुजरात दी’ पर झूमे दर्शक

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी और बॉलीवुड कलाकारों के नाम रहीं। बैजनाथ के मशहूर गायक धीरज शर्मा ने हिंदी गाना हाल क्या है दिलों से ना पूछो तो, आया हूं तेरे दर पर गाने गाकर मंत्रमुग्ध किया। इसके साथ रोहित वोहरा, राखी गौतम तथा मुकुल आनंद द्वारा गाए गए हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गानों पर लोगों ने खूब आनंद उठाया।

वहीं, स्टार कलाकार बॉलीवुड सिंगर सोनिया शर्मा ने मंच संभालते ही लोग मस्ती में झूम उठे। उनका पहला गाना दिल लैगी कुड़ी गुजरात दी, रेशम का रुमाल ,पंजाबी गाना पौंड मेरे बैग विच मैं खड़े-खड़े बंदे खरीद सकूं आदि रहे। उनका एक गाना बंदा मैं बना दूं जो 24 फरवरी को रिलीज होगा, इस गाने को दर्शकों ने बहुत पसंद किया।

इससे पहले रोहित वोहरा ने शुरुआत बम भोले बम भोले प्रेम से बोलो तो मिटेंगे के गम व सातवां गेड़ा गाकर लोगों को आनंदित किया। राखी गौतम ने हिंदी गाने दिल दीवाना बिन सजना के, सात समंदर पार, सिटी बजाए तथा नॉनस्टॉप गाने गाकर लोगों को खूब नचाया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल के केबल आपरेटर्ज ने बंद किए बडे चैनल


वहीं, मुकुल आनंद स्टेज संभालते ही पंजाबी व हिंदी का तड़का लगाकर लोगों को खूब नचाया। इससे पूर्व मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम सलीम आजम व सीपीएस एवं विधायक किशोरी लाल ने मुख्य अतिथि केसीसी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में ये कलाकार देंगे प्रस्तुतिः
राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी व अंतिम संध्या में सारेगामा फिल्म फेम अर्शप्रीत कौर के अलावा काकू राम ठाकुर, श्रुति शर्मा, कुमार साहिल, अनुज शर्मा व पंकज डोगरा आदि गायक कलाकार धमाल मचाएंगे। अंतिम संख्या में मुख्य अतिथि के रूप में सीपीएस व विधायक पालमपुर आशीष बुटेल शामिल होंगे।

संवाददाताः ब्यूरो बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।