अम्बेडकर भवन सदर ब्लॉक में भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया

Bhim Rao Ambedkar's death anniversary celebrated at Ambedkar Bhawan Sadar Block
अम्बेडकर भवन सदर ब्लॉक में भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया

बिलासपुरः बिलासपुर के अम्बेडकर भवन सदर ब्लॉक में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सीता राम कौंडल ने की जबकि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी देव राज भाटिया ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। सभी लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट की।

यह भी पढ़ेंः अम्बेडकर मिशन सोसाइटी ने डॉ. भीम राव अम्बेडकर को अर्पित की पुष्पांजलि

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने बाबा साहेब द्वारा बताए मार्ग पर चलने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा सबसे जरूरी है। संघर्ष का स्थान उसके बाद में है। यदि आप शिक्षित होंगे तो अपने हकों के लिए लड़ सकते हैं। इस अवसर पर भारतीय संविधान की पुस्तक भी बांटी गईं ताकि शोषित वंचित समाज को अपने अधिकारों का बोध हो सके।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।