महाशिवरात्रि महोत्सव पर सज गया भोले का दरबार

Bhole's court decorated on Mahashivratri festival
महाशिवरात्रि महोत्सव में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी होंगे शामिल
उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

बैजनाथ मंदिर में पांच दिवसीय राज्यस्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शिवरात्रि महोत्व के लिए ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ मंदिर को पूरी तरह से फूलों से सजाया गया है। मंदिर में सजावट के काम को प्रशासन द्वारा अंतिम रुप दिया जा रहा है। वहीं महाशिवरात्रि महोत्सव में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शामिल होंगे।

शनिवार सुबह पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में हेलिकाप्टर से उतरने के उपरांत सीएम सुक्खू साढ़े नौ बजे बैजनाथ पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम सुक्खू विश्रामगृह में भाग लेंगे और उसके बाद मेला मैदान में लगाई गई सरकारी विभागों की प्रदर्शनियों का निरीक्षण करेंगे और झंडा रस्म के साथ शिवरात्रि महोत्व का शुभारंभ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : चक्की पुल पर जल्द शुरु की जाएगी आवाजाही: किशन कपूर

शिवरात्रि महोत्सव के अगले दिन मंदिर परिसर में युवा गणेश शिव मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा। मेला मैदान में दिन के समय मुख्य आकर्षण का केंद्र इशांत भारद्वाज होगें तो वहीं सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा और अन्य कलाकार चार चांद लगाएंगे। 20 फरवरी को आयोजित दूसरी सांस्कृतिक संध्या में सोनिया शर्मा और राखी गौतम, 21 फरवरी को स्टार नाइट में नूरा सिस्टर, साहिल कुमार काकू राम ठाकुर अपनी प्रस्तुतियां देगें।

22 फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव के समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। एक दर्जन से अधिक देवता मेले में शामिल होंगे। तीन सांस्कृतिक संध्याओं में केसीसी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया, नगरोटा बगवां के विधायक रघुवीर सिंह बाली और सीपीएस आशीष बुटेल मुख्य अतिथि रहेंगे। मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम सलीम आजम ने सभी लोगों से मेले को सफल बनाने का आग्रह किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।