सेहरा लगाकर किया अलविदा , रो-रो के मां ने कहा- मेरे बेटे को शहीद का दर्जा दो सरकार

सड़क हादसे में जान गवां बैठे पुलिस वालों को मिले शहीद का दर्जा

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

चार दिन बीतने बाद चंबा सड़क दुघर्टना में जान गवां बैठे पुलिस कर्मी अभिषेक निवासी कैहरियां की अस्थियां घर लाई गई तो वहीं मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मां रोते-रोते कहा मेरा 6 फुट का जवान बेटा इस बर्तन में आ गया, मुझे भी अपने साथ ले जा, जहां अब तेरी ड्यूटी है।

उस मौके पर भारी संख्या में उमड़े जन समूह की आंखें नम हो गई। देश सेवा तो तेरे मन में उसकी ड्यूटी तुमने निभाई पर तूं शहीद ना कहलाया, तूने सीमा के साथ लगते वीराने जंगलों में ड्यूटी तो दी पर तूं शहीद ना कहलाया, तोपों की सलामी तो हुई पर तूं शहीद ना कहलाया,मेरी इतनी बड़ी कुर्बानी बेकार चली गई।

तो वहीं वहां पर मौजूद कैहरियां युवा मंडल हन्नू, सनी (पुलिस) बिन्नी (प्रशिक्षक) अर्पण (एनआरआई) अमन, दीपक,राहुल, पंकज (सेना) विनायक, आकाश, शिवम, युवराज, सोनू (पुलिस) हर्ष कृतंजय, निशांत, अन्नू, सरोप, अरुण, लिखिन, सिंधु, विनोद, अंशू, काका, नीति, दिवांशु, आरव, अभि, आर्यन ,आतिश, आकाश, अट्टू, शुनु, अभि डिम्बू, अबू, रोहित, साहिल, अंशू, दीपू, विकास, मनु, डूलू, शिवू, रवि, दीपू, काकू, रज्जू, योगेश्वर, नीरज, राजेश, अजय, रोहित, रूही, अंकु, कालू, मुनीश, सोनी, हैप्पी, गोल्डी, रिकू, विकास, राजेश, दीपू, आशु, रोविन, अभिषेक, विशाल,

शिम्बू, मुनीश, पारू, मोनू, अवतार (पटवारी), कानू, मिट्ठू, आंशिक पारनीश, लाभू, आदित्य, बिवु, मिट्ठू, नितिन, रजत, टिंडा, फूजी, सुच्चा, विक्की गौंडर, साहिल, यशपाल, शुक्खू, राजू, रवि पुलिस लूही, गोल्डी, (आईटीबीपी) संजू,सूर्यांश, अमित, पुलकित, सर्वेश, संजय (पुलिस), मनोज (मिस्टर हिमाचल) दलजीत, चंचल, भानु, रिकी दादू, शॉट लाल (पुलिस) हैप्पी (पुलिस) रशपाल (शेरा)।

कैहरियां प्रधान राजेश कुमारी, उप प्रधान प्रधान गोवर्धन सिंह, मेशू, प्रदीप, शर्मा, अनिल, जोगिंदर, सुरिंदर, भूपिंदर, कुलदेव, विजय पाल, मदन, बब्लू, लाभु, मिंटू, अशोक, रशपाल, सतवीर, पवन, गगन, परमिंदर, अशोक, मोहिंदर, बख्शी, जीत, जोगिंदर, कुकी, सुंदर, अजय, लड्डू, रमेश, गोल्डी, परवीन, गोल्डी, गोल्डी, तरसेम, बबलू, कमल सिंह इत्यादि समस्त गांव वासियों का कहना है कि हादसा ड्यूटी के समय ही हुआ है तो शहीद का दर्जा तो मिलना चाहिए। अतः हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि इस दुर्घटना में जान गवां चुके पुलिस कर्मियों को शहीद का दर्जा दे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।