नूरपुर में पहाड़ी धंसने से बीस मकानों को खतरा

लोगों को किया गया शिफ्ट

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर ब्लॉक की पंचायत लदोडी के वार्ड नं पांच के करीबन बीस मकानों को पहाड़ी के धंसने से खतरा बन गया है। पहाड़ी धंसने से कई मकानों को जाने वाले रास्तों में दरारें पड़ गई है। मकानों को खतरा देख गांववासियों ने मिलकर वहां रहने वाले लोगों के मकानों को खाली करवा कर उन्हें दूसरी अलग-अलग जगहों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया। हालांकि प्रशासन की ओर से नायाब तहसीलदार, काननुगो, पटवारी मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं।

पीड़ित अनिल पठानिया ने कहा कि मैं गांव लदोडी पंचायत के वार्ड नं पांच का वासी हूं। घर के पीछे से पहाड़ी खिसकने से मेरे घर में दरारें पड़ गई है और गिरने की कगार में है। मेरी सरकार, प्रशासन से गुहार है कि मुझे जो भी सम्भव मदद हो सकती है मुझे दी जाए। अब मेरे पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है।

गांववासी सुरेन्द्र पठानिया ने कहा कि हमारी पंचायत के पांच न. वार्ड में पहाड़ी धंसने से बीस मकानों को खतरा बन गया है जिसमें छः सात मकान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उनके रास्ते भी धंस चुके है। हमारी सरकार से गुजारिश है कि इन सब लोगों की मदद की जाए।

यह भी पढ़ेंः कृष्णानगर में घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे सीएम सुक्खू, पढ़ें क्या बोले ?

पंचायत प्रधान पार्वती देवी ने कहा कि हमारी पंचायत के वार्ड नं पांच में लैंड स्लाइडिंग से बीस मकानों को खतरा हो गया है जिसमें छःसात मकान इतने ज्यादा फट चुके हैं कि उनके मकान खाली करवा कर उन्हें वहां शिफ्ट किया जा रहा है तथा बाकी मकानों पर खतरे की संभावना देखते हुए वहां के लोगों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। मेरी सरकार प्रशासन से गुजारिश है कि इन पीड़ित परिवारों की जल्द से जल्द मदद की जाए।

पीड़िता दर्शन देवी ने कहा कि ऊपर से पहाड़ी गिरने से हमारे घर में खतरा बन गया है। हमारे मकान गिरने की कगार पर है। पीड़ित अर्चना पठानिया ने कहा कि मैं लदोडी के पांच नं. वार्ड में रहने वाली हूं हमारे घर पर पहाड़ी गिरने से खतरा बन गया है और हमें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है अब आगे क्या होगा पता नहीं हमारी प्रशासन से गुजारिश है कि हमारी मदद की जाए।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।