ज्वालामुखी में भारी बारिश से गिरा पुराना मकान

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी के वार्ड नं 2 में लगातार तीन दिन से हो रही भारी बारिश के कारण वार्ड नं 2 में एक पुराना तीन मंजिला मकान का एक हिस्सा गिर गया। देर रात हुए धमाके की बजह से स्थानीय निवासी उठ खड़े हुए और उन्होंने यह भवन गिरते हुए देखा। इस मकान का मलबा इतना अधिक था कि उसने सड़क पर एक प्रसाद की दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जिस बजह से दुकानदार को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

गनीमत रही कि जब यह मकान गिरा तो कमरों में कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मकान के मलबे ने एक दुकान को क्षतिग्रस्त किया और एक अन्य खाली दुकान में भी मलबा व पत्थर गिर गए। गनीमत रही कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। मकान मालिक मनु शर्मा ने बताया कि तीन दिन से हो रही भारी बारिश के कारण उनका तीन मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया है और लाखों का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर में पहाड़ी धंसने से बीस मकानों को खतरा

स्थानीय प्रसाशन जल्द मौका करें और राहत राशि प्रदान की जाए। वहीं दुकान मालिक दिनेश कुमार ने बताया कि मकान का मलबा उनकी दुकान पर गिर गया है और उनका काफी नुकसान हुआ है, इसलिए प्रसाशन उनकी मदद करे।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।