बड़ी खबर: सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का मास्टरमांइड गोल्डी बराड़ गिरफ्तार

Big news: Sidhu Musewala's murder mastermind Goldie Brar arrested
बड़ी खबर: सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का मास्टरमांइड गोल्डी बराड़ गिरफ्तार

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों से खबर के मुताबिक गोल्डी बराड़ की गिरफ्तार अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई है। बताया जा रहा है कि भारत की खुफिया एजेंसियों को इंटरनेशनल सोर्स से इस खबर पर बड़ा इनपुट मिला है।

बताया गया है कि 20 नवंबर या उससे पहले कैलिफोर्निया में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य कुख्यात और इंटरनेशनल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को डिटेन कर लिया गया था। फिलहाल इस मामले में कैलिफोर्निया की ओर से अब तक भारत सरकार को कोई आधिकारिक बयान नहीं मिला है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ही वह पहला शख्स था जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

यह भी पढ़ेंः रावमा विद्यालय नूरपुर में एड्स दिवस पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

इंटरपोल ने पिछले दिनों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैए वह इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

गोल्डी बराड़ पर पहले भी हत्याए आपराधिक साजिश रचने और हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं। बताया जाता है कि वह कनाडा में बैठ कर ही अपना हिट स्कवॉड का गैंग चलाता है।

बता दें कि इसी साल 29 मई को पंजाब के मानसा में गांव जवाहर में दिनदिहाड़े सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस समय यह सनसनीखेज हत्याकांड हुआ था। उस समय मूसेवाला अपनी थार जीप में सवार होकर कहीं जा रहे थे।

इसी दौरान छह हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेर कर फायरिंग की थीए जिसमें मूसेवाला की मृत्यु हो गयी थी। इस मामले में अब तक चार शूटर गिरफ्तार किये जा चुके हैं जबकि दो मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।

संवाददाताः उज्जवल हिमाचल डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।