बिलासपुर : ITI पढ़ने वाले दो छात्रों की सीर खड्ड में डूबने से गई जान

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर के घुमारवीं पुलिस थाना क्षेत्र के तहत ITI में पढने वाले दो छात्रों की सीर खड्ड में डूबने से जानें गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं ITI में पढने वाले दो छात्र प्रिसं पुत्र ठाकुर दास निवासी डंगार तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर आयु 20 वर्ष व युवराज आयु 21 वर्ष पुत्र धर्म सिंह निवासी कोटला बनोहा तहसील बलद्धाडा जिला मंडी रविवार को मोरसिंघी गांव में पडने वाले लेंटर में बिजली की पाईपें डालने गए हुए थे।

यह भी पढ़ें: शिमला में BJP का प्रदेश सरकार के खिलाव विधानसभा घेराव प्रदर्शन शुरू

देर सायं करीब छह बजे वहां से वापिस आए तो उन्होंने कसोहल पुल के पास सीर खड्ड में कुछ लोगों को नहाते हुए देखा। उन्हें देखकर वह भी खड्ड में नहाने गहरे पानी तक चले गए। वहां पर नहा रहे अन्य लोगों ने उन्हें डूबते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत दो में से एक को पानी से निकाल लिया। लेकिन तब तक युवक की जान जा चुकी थी। दूसरे का काफी देर तक कोई पता नहीं चल पाया तो लोगों ने पुलिस को सूचित किया। दूसरे युवक का शव पुलिस के द्वारा तलाश किया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया तथा शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घुमारवीं के पुलिस उपाधीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें