एसएम आईज हॉस्पिटल के पुराने विजन सेंटर में हुई ओपीडी शुरूः डा. संदीप महाजन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा स्थित एसएम आईज हॉस्पिटल के पुराने ओपीडी परिसर में एसएम आईज विजन सेंटर का शुभारंभ किया गया। एसएम आईज हॉस्पिटल के निर्देशक व चीफ आई सर्जन डा. संदीप महाजन के आदेशानुसार व मरीजों एवं लोगों के सुझावों को मध्यनजर रखते हुए एसएम आईज विजन सेंटर का शुभारंभ किया गया। डॉ संदीप महाजन ने कहा कि यह सेंटर सोमवार से शनिवार सुबह 9ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक जनता की सेवा में खुला रहेगा।

यह भी पढ़ें : शिमला में BJP का प्रदेश सरकार के खिलाव विधानसभा घेराव प्रदर्शन शुरू

उन्होंने कहा कि इस सेंटर में आंखों के चश्मे के नम्बर व भारतों के प्रेशर इत्यादि की भी जांच ऑफथैलिमिक ऑफिसर द्वारा की जाएगी। डॉ संदीप महाजन ने कहा कि कांगड़ा शहर में एक बार फिर एसएम आईज हॉस्पिटल की नई शाखा खोलकर जनता को बहुमुल्य तोहफा दिया है। कांगड़ा की जनता व दूर-दराज लगते गांवों के लोगों ने इस सराहनीय कार्य के लिए डा. संदीप महाजन का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। ताकि समाज के हर वर्ग के नागरिक तक इस सुविधा-का लाभ पहुंच सके। एसएम आईज हॉस्पिटल में आंखों की जांच करने की फीस केवल 50-60 रखी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट  कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें