भाजपा ने लोगों का खो दिया विश्वास: राजेश धर्माणी

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य विभाग में हुए लाखों रुपये के घोटाले से यह साबित हो गया है कि भाजपा ने लोगों का विश्वास खो दिया है और भरोसा भी कम हुआ है। उन्होंने प्रदेश सरकार से स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से करवाने की मांग की है।

राजेश धर्माणाीे यहां पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। धर्माणी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मेंं हुआ घोटाला बहुत बड़ा घोटाला है। जिसकी निष्पक्ष व पारदर्शी होनी चाहिए। इस मुद्दे पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल द्वारा नैतिकता के आधार पर जो त्यागपत्र दिया गया है, इसके पीछे और लोग भी हैं, उन्हें भी त्यागपत्र देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

उन्होंने बिलासपुर में पीपीई किट में हुए घोटाले पर चर्चा करते हुए कहा कि अभी तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि लोगों ने कोविड-19 के तहत सरकार की मदद करने के लिए करोड़ों रुपये का अंशदान दिया है। इस मुददे पर गंभीरता दिखाने की जरूरत है।

उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की उच्च स्तरीय पूर्ण जांच करवाए व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी कड़ा संघर्ष करने पर बाध्य होगी। इस अवसर पर डीसीसी अध्यक्ष अंजना धीमान व संदीप सांख्यान भी मौजूद थे