मत प्रतिशत बढ़ाने व मतदाता पंजीकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानितःSDM

BLOs who have done excellent work in increasing vote percentage and registering voter will be honored: SDM
मत प्रतिशत बढ़ाने व मतदाता पंजीकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानितःSDM

जोगिंद्रनगरः निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने एवं मतदान पूर्व विभिन्न गतिविधियों जैसे मतदाताओं का पंजीकरण, मतदाता सूची के शुद्धिकरण, मतदाता सूची को आधार से लिंक करवाने इत्यादि कार्य में बीएलओ की अहम भूमिका रहती है।

उन्होने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी, बीएलओ चुनावी प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है। ऐसे में मत प्रतिशत बढ़ानेे, नए मतदाताओं का पंजीकरण करने तथा मतदाता सूची को आधार के साथ जोड़ने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान मत प्रतिशत बढ़ाने में बूथ लेवल अधिकारी, बीएलओ एक अहम कड़ी के तौर पर कार्य करता है। ऐसे में विधानसभा क्षेत्र स्तर पर मत प्रतिशत बढ़ाने, पहली बार नए मतदाताओं को पंजीकृत करवाने तथा मतदाता सूची को आधार के साथ लिंक करवाने में पहले तीन पायदान प्राप्त करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : उपायुक्त कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एसडीएम ने कहा कि 12 नवम्बर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर मत प्रतिशत के आधार पर पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले बीएलओ को आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। उनका कहना है कि इससे न केवल बूथ स्तर पर कार्य करने वाले कर्मियों का मनोबल और मजबूत होगा बल्कि वे ज्यादा कर्तव्य निष्ठा, मेहनत व लग्न के साथ वे अपने कार्य को कर पाएंगे।

इसके अलावा बूथ लेवल अधिकारियों का मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए पात्र मतदाताओं को पंजीकृत करवाने में अहम भूमिका रहती है। ऐसे में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले ऐसे बीएलओ को भी प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाएगा।

’लोकसभा उपचुनाव के दौरान इन बीएलओ का प्रदर्शन रहा उत्कृष्ट’
गत वर्ष सम्पन्न हुए मंडी लोकसभा उपचुनाव के दौरान मतदान केंद्र 97 जोगिन्द्रनगर-दो की बीएलओ अंजना देवी के बूथ का मत प्रतिशत 79.55 प्रतिशत, मतदान केंद्र 120 खारसा के बीएलओ जगदीश कुमार के बूथ का मत प्रतिशत 72.46 तथा मतदान केंद्र 54 चलहारग की बीएलओ माया देवी के बूथ का मत प्रतिशत 71.65 प्रतिशत रहा है, जो मत प्रतिशत के आधार पर क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे हैं।

एसडीएम ने इन सभी बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बधाई दी तथा उम्मीद जताई की इनसे प्रेरणा लेकर दूसरे बीएलओ भी मत प्रतिशत बढ़ाने में पूरे समर्पण भाव के साथ कार्य करेंगे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।