नालागढ़ मंडल में टीबी फ्री कार्यक्रम को लेकर बीएमओ ने की बैठक

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

टीबी फ्री हिमाचल व भारत के लिए लिए टीबी फ्री गांव की सर्टिफिकेशन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत बीएमओ नालागढ़ ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मचारियों के साथ बैठक की और सारा डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। टीबी फ्री कार्यक्रम के तहत नालागढ़ खंड की दभोटा पंचायत का सर्वे करना सुनिश्चित किया गया है, जिसके लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों की ड्यूटियां 19 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वे को लेकर सुनिश्चित बनाई गई है।

बीएमओ डाक्टर अजय पाठक ने बताया कि टीबी कार्यक्रम के तहत जिला सोलन की 4 पंचायतों को चयनित किया गया है जिसमें से विकासखंड नालागढ़ की दभोटा पंचायत को भी चयनित किया है।

नालागढ़ खंड की दभोटा पंचायत का सर्वे करना सुनिश्चित किया गया है। जिसके लिए पंचायत के दो वालंटियर्स चयनित किए गए है। उन्होंने कहा कि दभोटा पंचायत होने वाले टीबी फ्री सर्वे में थोड़े से भी लक्ष्ण पाए जाने पर लोगों के बलगम की जांच व टेस्ट किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यदि 80 लोगों में से एक टीबी पॉजिटिव आता है, तो दभोटा गांव को जनसंख्या के आधार पर टीबी मुक्त माना जा सकता है। डाक्टर पाठक ने कहा कि टीबी सर्वे करने के लिए स्वास्थ्य खंड नालागढ़ की टीम सक्षम है और पूरे जोर-शोर से सर्वे का कार्य किया जाएगा।