चुनाव आते ही खराब सड़कों पर भी दौड़ी बसें!

Buses ran on bad roads as soon as elections came
ग्रामीणों में भारी रोष

मंडी। मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की अति दुर्गम पंचायत सेगल के अंतर्गत चौकी-कमांद से सेगल सड़क मार्ग पर पिछले करीब डेढ़ वर्ष से सरकारी बस नहीं गुजर पाई तो वहीं अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे को लेकर इसी सड़क मार्ग से भाजपा कार्यकर्ताओं को बस में सुंदरनगर रैली तक पहुंचाया गया।

इसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि डेढ़ वर्ष से खराब सड़क का हवाला देते हुए उन्हें परिवहन सुविधा से वंचित रखा जा रहा है और जब अब मुख्यमंत्री की रैली है तो यहां तक बस को कैसे पंहुचा दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार बस सुविधा न होने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसकी उन्होंने कई बार शिकायतें की परंतु कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई लेकिन सोमवार को अचानक कार्यकर्ताओं को लेने के लिए बस इस मार्ग से कैसे पहुंच गई। मामले पर रोष व्यक्त करते हुए स्थानीय ग्रामीण दया देवी ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष से चौकी-कमांद से सेगल सड़क मार्ग पर बस सेवा बंद पड़ी है लेकिन मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर इसी सड़क मार्ग से लोगों को बस में बैठाकर सुंदरनगर रैली में पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया ने जयराम ठाकुर को भेजी लानत

उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग पर बस ना चलने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और बीमारी की हालत में निजी वाहनों में हजारों रुपए खर्च कर चौकी-कमांद तक पहुंचना पड़ रहा है। उधर, स्थानीय निवासी दिले राम ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष से सड़क मार्ग पर बस सेवा ठप पड़ी है। परिवहन विभाग व स्थानीय प्रशासन सहित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी बस सेवा शुरू नहीं की गई।

लेकिन रविवार को मुख्यमंत्री की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को बस में बैठाकर कर रैली में पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग व स्थानीय प्रशासन लोगों के साथ अन्याय कर रहा है। यदि सड़क मार्ग की हालत खराब होती तो रविवार को रैली की बस सेगल कैसे पहुंचती।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।