मनीष सिसोदिया ने जयराम ठाकुर को भेजी लानत

मंडी जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक विजय हाई स्कूल को तोड़कर मल्टी स्टोरी व्यावसायिक परिसर बनाने का विरोध अब राजनीति गलियारों में भी गूंजना शुरू हो गया है। ताजा घटनाक्रम में मंडी में आयोजित आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा बीते एक वर्ष से आंदोलन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश शर्मा का पूरा सहयोग देने की घोषणा की है।

पढ़ें ये खबरः बड़ा हादसाः ऊना में सड़क हादसे में 5 युवकों की दर्दनाक मौत

मामले को लेकर रजनीश शर्मा ने मनीष सिसोदिया से मुलाकात कर जानकारी दी गई। अपने संबोधन के दौरान भी मनीष सिसोदिया द्वारा मंडी बचाओ अभियान के तहत ऐतिहासिक धरोहर व सरकारी विजय हाई स्कूल को बचाने की लड़ाई लड़ रहे, रजनीश शर्मा के जज्बे को सलाम किया है। मंडी के विजय हाई स्कूल के यू-ब्लॉक को तोड़कर पार्किंग व व्यावसायिक परिसर बनाने के मामले में मनीष सिसोदिया ने हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा को लानत भेजी है।

उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को इस मामले में रजनीश शर्मा को सहयोग देने की जोरदार अपील की है। उन्होंने जयराम ठाकुर, मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा और विधायक के रिश्तेदार ठेकेदार की मिलीभगत पर आरोप लगाया कि मंडी में सरकारी स्कूल तोड़कर मल्टी स्टोरी पार्किंग और मल्टी कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए शिक्षा मंदिर को बर्बाद कर जोर जबरदस्ती से निर्माण कर रही है।

भाजपा के विधायक अनील शर्मा के रिश्तेदार को मल्टी स्टोरी पार्किंग और मल्टी कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए स्कूल को तोड़ रही है। इससे लगभग 1 हजार से अधिक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। मनीष सिसोदिया ने अपनी पार्टी के प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि जान तक चले जाने के बावजूद किसी भी कीमत पर स्कूल को तोड़ने नहीं दिया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।