चलो चंबा इलेवन ने फरीदकोट को हराकर जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

Chalo Chamba XI won the cricket competition by defeating Faridkot
चलो चंबा इलेवन ने फरीदकोट को हराकर जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

चंबाः चंबा में कल चलो चंबा अभियान के तहत बहलून कैंट ग्राउंड में क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया गया। इसका फाइनल मुकाबला चलो चंबा टीम व फरीदकोट के बीच हुआ। चलो चंबा टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा पहला विकेट बहुत जल्दी खो दिया।

लेकिन, इसके बाद डा. संजय की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे फरीदकोट टीम के गेंदबाज बेबस नजर आए। डॉ. संजय ने 42 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए। इसके अलावा मनुज शर्मा ने 16, दिनेश ने 24, सुनील कुमार ने 37, अशोक ने 3, दर्शन ने 15 व सुनील ने एक रन का योगदान दिया।

इस तरह चलो चंबा टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में फरीदकोट की टीम निर्धारित 15 ओवर में महज 175 रन ही बना सकी। फरीदकोट टीम की ओर से प्रथम ने सर्वाधिक 69 व रुजपाल ने 65 रनों का योगदान दिया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता में भाग ले रहीं तीनों टीमों के खिलाड़ियों ने सेंट फ्रांसिस चर्च के समीप अलवरना काटेज परिसर में चलो चंबा टीम के कप्तान मनुज शर्मा, बदलेव खोसला व चर्च के फादर जस्टिन की अगवाई में चंपा का पौधा भी रोपा। साथ ही पौधारोपण का भी लोगों को संदेश दिया। फादर ने कहा कि चंबा का यह पौधा मैत्री का संदेश देगा।

यह भी पढ़ेंः 7.27 ग्राम चिट्टे के साथ फतेहपुर पुलिस ने महिला को पकड़ा रंगे हाथ

मनुज शर्मा ने बताया कि यह एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट सीरीज थी, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए चलो चंबा अभियान में अपनी अहम भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, ताकि इसके बेहतर परिणाम सामने आ सकें।

पौधारोपण करके लोगों को पर्यावरण को बेहतर बनाने का भी संदेश दिया जा रहा है। साथ ही अधिक से अधिक पर्यटकों का ध्यान जिला चंबा की ओर आकर्षित करने के प्रयास जारी हैं। वहीं, प्रतियोगिता के सूत्रधार बलदेव खोसला ने कहा कि दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज एसडीएम जगन ठाकुर ने किया था।

जबकि, समापन पौधारोपण हुआ। इसमें तीन टीमों ने भाग लिया। जिसमें चलो चंबा इलेवन, रणजीत क्रिकेट क्लब डलहौजी तथा फरीदकोट क्रिकेट क्लब पंजाब की टीमें शामिल रहीं। मनुज शर्मा व बलदेव खोसला ने कहा कि चंबा जनपद का नाम चंपा पेड़ के नाम पर ही रखा। इस अवसर पर टीम मैनेजर धर्म चंद, मीडिया प्रबंधक सूरज प्रकाश सहित अन्य आयोजक व खिलाड़ी मौजूद रहे।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।