चंबा के स्कूली छात्र कर्नाटका अंतराष्ट्रीय फेस्टिवल में लेंगे हिस्सा

Chamba school students will participate in Karnataka International Festival

उज्जवल हिमाचल। चंबा

कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है कि चंबा जिले के भिन्न-भिन्न क्षेत्र से आए बच्चे अंतराष्ट्रीय फेस्टिवल में हिस्सा लेने कर्नाटका जा रहे है। बताते चले कि चंबा जिले से अंतराष्ट्रीय जमूहरी में भाग लेने 54, स्कूली छात्र व छात्रये इस होने वाले फेस्टिवल में भाग लेने जा रहे है। 21, दिसंबर से 27, दिसंबर तक चलने वाली इस भूमि प्रतियोगिता जिसमें हर राष्ट्र के बच्चे इसमें भाग लेंगे।

इन स्कूल के बच्चों ने जाने से पहले अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमें बड़ी खुशी है कि आज हमे चंबा की प्राचीन संस्कृति और उसके साथ उन कलाओं को भी दिखाने का मोका मिलेगा जिनकी पहचान आज अंतराष्ट्रीय स्तर पर हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः पौंग झील किनारे प्रतिबंधित होने के बावजूद हो रही धड़ल्ले से बीजाई

इस मौके पर इन स्कूली बच्चों के साथ जा रहे अधिकारी राजेश शर्मा डीओ सकोट चंबा ने अन्य जानकारी देते हुए बताया कि 21,दिसंबर से 27,दिसंबर तक यह प्रतियोगिता चलेगी। इस भूमि प्रतियोगिता में स्कूली छात्र व छात्रएं भाग लेगें व स्कूल का नाम रोशन करेंगें।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।