चंद्र कुमार होगें पहले शीतकालीन सत्र के प्रोटेम स्पीकर

Chandra Kumar will be the pro tem speaker of the first winter session
चंद्र कुमार होगें पहले शीतकालीन सत्र के प्रोटेम स्पीकर

उज्जवल हिमाचल। शिमला
कांग्रेस की ओर से ज्वाली से सम्बन्ध रखने वाले सबसे वरिष्ठ विधायक चंद्र कुमार विधानसभा में विधायकों को शपथ दिलाएंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के पहले शीतकालीन सत्र के दौरान चंद्र कुमार प्रोटेम स्पीकर होंगे। चंद्र कुमार जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आए हैं और यह उनका छठा विधायक कार्यकाल है।

चंद्र कुमार सबसे पहले 1982 में विधायक बने थे, जब ठाकुर रामलाल हिमाचल के मुख्यमंत्री होते थे। उसके बाद वह 1985, 1993, 1998 और 2003 में भी जीत कर आए तथा इसके बाद लोकसभा चले गए थे। अब वह वापस विधानसभा के लिए चुनाव लड़ कर आए हैं।

यह भी पढ़ेंः उप मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने पैदल यात्रा कर मां ज्वालामुखी के दरबार में लगाई हाजिरी

विधायकों की शपथ, वरिष्ठ विधायक के द्वारा करवाई जाती है, इसीलिए उन्हें यह काम दिया गया है। इस बारे में राजभवन को भी सूचित कर दिया गया है। हालांकि विधानसभा के शीतकालीन सत्र की डेट अभी तय नहीं हो पाई है। इसकी एक वजह मंत्रिमंडल को लेकर चल रहे उठा पटक के दौर को माना जा रहा है।

कांग्रेस के सभी विधायक अब दिल्ली होते हुए राजस्थान जा रहे हैं। वहां से वापस आने के बाद ही यह फैसला हो पाएगा। विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में होगा, लेकिन शेड्यूल अभी फाइनल होना है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।