दलाईलामा की छवि को धूमिल करने साजिश रच रहा चीनः किशन कपूर

China conspiring to tarnish the image of Dalai Lama: Kishan Kapoor
दलाईलामा की छवि को धूमिल करने साजिश रच रहा चीनः किशन कपूर

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
चम्बा-कांगड़ा के लोकसभा सदस्य किशन कपूर (Kishan Kapoor) ने गत सप्ताह तिब्बतियों के धर्मगुरू महामना दलाईलामा की छवि सोशल मीडिया पर धूमिल करने के प्रयास को महामना के विरुद्ध चीन की साजिश करार दिया है तथा कहा है कि महामना के दूसरे घर हिमाचल के लोग इस दुश्प्रचार से अत्यंत आहत हैं और इस सम्बध में भारत सरकार से दोषियों के विरूद्ध सख़्त कार्यवाही करने का अनुरोध करते हैं।

आज जारी हुए एक प्रेस वक्तव्य में सांसद किशन कपूर ने कहा कि महामना दलाईलामा ने तिब्बत से निर्वासन के बाद धर्मशाला के मैक्लोडगंज को अपना दूसरा घर बनाया। तिब्बत की निर्वासित सरकार का मुख्यालय यहां स्थापित किया तथा तिब्बत की आज़ादी के लिये अपना संघर्ष यही से जारी रखा।

यह खबर पढ़ेंः सिटी हॉस्पिटल का लक्ष्य कांगड़ा के लोगों के लिए शीघ्र निदान व सर्वाेत्तम उपचारःडॉ. नीरज बिश्नोई

महामना दलाईलामा ने विश्व में शांति का संदेश फैलाया और आज उनके अनुयायी विश्व के कोने-कोने से उनके दर्शनार्थ मैक्लोडगंज पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि महामना के यहां रहने से इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है।

उन्होंने कहा कि महामना दलाई लामा ने सदैव मानवीय मूल्यों के सम्मान की पैरवी की है। उनके विषय में दुष्प्रचार अतार्किक और असंगत है और इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।