शिमला के ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस पर्व की धूम

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला के ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। रिज पर स्थित क्राइस्ट चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें ईसाई धर्म के लोगों ने भाग लिया और इशू मसीह की कुर्बानी को याद किया।

यह भी पढ़ेंः जयराम ठाकुर बने भाजपा विधायक दल के नेता

चर्च के पादरी सोहन लाल ने क्रिस्मस के मौके पर देश में अमन शांति और कोरोना महामारी से छुटकारे की प्रार्थाना की।क्रिसमस डे पर शिमला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। काफी तादाद में बाहरी राज्यों से पर्यटक क्रिसमस मनाने के लिए शिमला पहुंचे हैं। पर्यटकों को क्रिसमस पर बर्फबारी की उम्मीद थी लेकिन मौसम साफ बना हुआ है जिससे पर्यटक थोड़े मायूस दिखे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।