जयराम ठाकुर बने भाजपा विधायक दल के नेता

Jairam Thakur became the leader of BJP Legislature Party
जयराम ठाकुर बने भाजपा विधायक दल के नेता

उज्जवल हिमाचल। शिमला
भाजपा विधायक दल की बैठक विली पार्क शिमला में संपन्न हुई। इस बैठक में भाजपा राष्ट्रीय मंत्री विनोद तावडे पर्यवेक्षक के रुप में सम्मिलित हुए। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और मंगल पांडे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः विजय वल्लभ शिक्षा महाविद्यालय में क्रिसमस दिवस की धूम

मंगल पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि उनका नाम विपिन परमार, सतपाल सत्ती, बलवीर वर्मा, डॉक्टर जनक राज, सहित सभी 24 विधायकों ने प्रस्तावित किया और कुछ क्षणों में उनके नाम पर मोहर लगी।

पांडे ने बताया कि जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार में रहते हुए अच्छा कार्य किया और उनकी देखरेख में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की नकारात्मक सरकार का सामना करेगी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।