धनेटा महाविद्यालय में हुआ ‘क्लीन इंडिया’ शिविर का आयोजन

रवि ठाकुर। हमीरपुर

राजकीय महाविद्यालय धनेटा में क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अश्वनी कुमार ने की। कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स एंड रेजर्स इकाई तथा इको क्लब के संयुक्त सहयोग से हुआ। विशेष शिविर में महाविद्यालय धनेटा के समस्त छात्रों ने स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

छात्रों ने इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई एवं परिसर के सौंदर्यीकरण में अपनी भूमिका निभाई एवं महाविद्यालय की तरफ आने वाले रास्ते को भी साफ किया। प्लास्टिक आदि कूड़े-कचरे को भी साफ करते हुए पूरे महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त किया गया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रो. अश्वनी कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर को वास होता है। स्वच्छता हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया। मुख्यातिथि ने साथ ही इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता एवं महत्व के बारे में भी छात्रों को अवगत करवाया।

कार्यक्रम के प्रभारी प्रो. कृष्ण चंद ने छात्रों को कार्यक्रम के स्वरूप एवं विषय की जानकारी दी। रोवर्स एंड रेंजर्स के प्रभारी प्रो. नीलम अग्निहोत्री ने छात्रों को इस कार्य्रकम के प्रयोजन के बारे में बताया। अंत में मुख्यातिथि ने छात्रों से से आह्वान करते हुए कहा कि आप स्वयं भविष्य निर्माण हैं। भारत का विकास आपके विकास एवं कर्म पर आधाारित है। इस अवसर पर प्रो. अनिल, प्रो. अजय तथा प्रो. प्रीतम एवं महाविद्यालय का गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।