कांग्रेस चुनाव से पहले ही बौखलाई, कर रही अनाप-शनाप बयानबाजी : रामलाल मार्कंडेय

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

कौशल विकास निगम की बैठक के बाद तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आज प्रदेश सचिवालय में तकनीकी शिक्षा विभाग तथा कृषि एवं वित्त विभाग के कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में मुख्यतः इस बात पर समीक्षा की गई कि केंद्र सरकार द्वारा 5 वर्षों के लिए आईटीआई में छात्रों के शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए वित्तीय खर्च के लिए जो पैसे दिए गए थे, क्या उनका सदुपयोग किया गया है। इस अवसर पर बैठक में जहां शिक्षा निदेशक उपस्थित थे वहीं उनके साथ वित्तीय तथा कृषि विभाग के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे।

  • तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रदेश सचिवालय में बुलाई बीओडी की बैठक
  • केंद्र सरकार द्वारा कौशल विकास निगम के तहत 5 वर्ष के लिए दिए बजट की समीक्षा बैठक

वह इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडे ने कहा कि कौशल विकास योजना के तहत हुई बैठक में 56 आईटीआई तथा अन्य प्रशिक्षण केंद्रों में छात्रों की अंग्रेजी भाषा को सुधारने के लिए जो ध्यान वितरण किया गया था, क्या वह सही ढंग से उपयोग में आया है। इसको लेकर बैठक में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही को उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास निगम के तहत युवाओं को रोजगार के लिए जहां स्टार्ट अप इंडिया, मुख्यमंत्री स्वाभलंबन योजना के तहत प्रदेश की जनता को प्रशक्षण दिया जा रहा है। इन सभी योजनाओं के तहत प्रदेश के बेरोजगार लोगों को स्व रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

अभी तक 50 फीसदी से अधिक बजट खर्च कर दिया गया है। वहीं, आने वाले 2022 के लिए आगामी योजना बनाई गई है। वहीं, रामलाल मारकंडे ने प्रदेश में होने वाले चारों उपचुनाव को लेकर कहा कि भजापा इनश्चित तौर पर चारों उपचुनावों में भाजपा जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मंडी लोकसभा सीट के लिए जाने पर प्रकाश सिंह के उपस्थित होने की बात की जा रही है, उसको देखते हुए कांग्रेस पहले ही बौखलाहट में है। क्योंकि जिस तरह से विक्रमादित्य सिंह कर्मचारियों को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें लगता है कि सत्ता में आते ही वह डराने धमकाने का कार्य कर पाएंगे, लेकिन यह बता दूं कि कांग्रेस सत्ता में आने वाली नहीं है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी की नहीं दिशा है ना ही नीति है और ना ही नेता है। भाजपा पहले भी चारों लोकसभा सीट जीती थी और इस बार भी चारों उपचुनाव जीतेगी।