रजिस्ट्रेशन करवाएं 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग, जल्द लगेगी वैक्सीन: जयराम

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इंडस हॉस्पिटल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि देश के साथ प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है यह चिंता जनक है। जिसको देखते हुए सरकार अब प्राइवेट हॉस्पिटल को भी अपने अधिग्रहण करने की तैयारी में है। सीएम ने कहा कि साथ ही बेड क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि आज से 18 साल की ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन उन्होंने केंद्र को पत्र लिख कर और वैक्सीन भेजने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन प्रदेश में नही पहुंचती, तब तक पंजीकरण की प्रक्रिया चलती रहेगी। जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगी उसके बाद वैक्सीन लगना शुरू होगी।