मुख्यमंत्री ने कुल्लू में “ईट राइट” मेले का शुभारंभ किया

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार काे कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में ‘ईट राइट’ मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबाेधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर, 2021 को वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंडी में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को संबाेधित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को मंडी में 11,279 करोड़ की लागत से विकासात्मक परियोजनाएं प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रैली स्थल से 2082 करोड़ लागत की 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा-कुड्डू पन बिजली परियोजना प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 6,700 करोड़ की लागत से गिरी नदी पर बनने वाले 148 मीटर ऊॅचे रेणुका जी बांध का शिलान्यास भी करेंगे।

यह भी देखें : हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन का एससी, एसटी, ओबीसी मोर्चा ने किया विरोध…

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री सतलुज नदी के किनारे शिमला व कुल्लू जिला में स्थित 1811 करोड़ की लागत से बनने वाली 210 मेगावाट क्षमता की लूहरी स्टेज-1 पन बिजली परियोजना, हमीरपुर में 688 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली 66 मेगावाट क्षमता की धौलासिद्ध पन बिजली परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में यह पहली बार है कि हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा 11,279 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं को प्रदेशवासियों को समर्पित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने “ईट राइट” मेले कुल्लू के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए संतुलित आहार बहुत आवश्यक होता है। संतुलित भोजन ग्रहण करने से ही स्वस्थ जीवनशैली का विकास होता है।

प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों और महिलाओं को पोषणयुक्त आहार प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं। पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 78 विकास खंडाें में 18,925 आंगनबाड़ी केंद्राें के माध्यम से छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं कुपोषित बच्चों को पूरक पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अंतर्गत लाभांवित किए जा रहे लाभार्थियों को बाल पोषाहार टाॅप-अप योजना जो राज्य संचालित योजना है के तहत भी लाभांवित किया जा रहा है। प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्राें में पोषण अभियान के तहत हर माह एक व 15 तारीख को समुदाय आधारित कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग और क्षेत्र का समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि ईट राइट मेले के दौरान लोगों को स्वस्थ एवं संतुलित आहार की जानकारी प्राप्त होगी। इस अवसर पर विधायक किशोरी लाल सागर और सुरेंद्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, भाजपा नेता बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर, एपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, एपीएमसी के सलाहकार रमेश शर्मा, नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, राष्ट्रीय जनजातीय मोर्चा के उपाध्यक्ष युवराज बोध, भाजपा के जिला अध्यक्ष भीमसेन, महामंत्री अखिलेश कपूर, उपायुक्त आशुतोष गर्ग और पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।