आगे आकर मेरी मदद करें ताकि बेटे की जान बच सकेः सुरजीत कुमार

Come forward and help me so that my son's life can be saved: Surjeet Kumar
आगे आकर मेरी मदद करें ताकि बेटे की जान बच सकेः सुरजीत कुमार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
विकास खंड नूरपुर की पंचायत छतरोली के सुरजीत कुमार ने अपने बेटे मुनीश कुमार उम्र 24 की गंभीर बीमारी पर अपनी सारी जमा पूंजी खर्च कर दी लेकिन बेटे की बीमारी का अब तक कोई माकूल हल नहीं निकल पाया है।

सुरजीत ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसके बेटे को किडनी से सम्बन्धित बीमारी सामने आई उसके ईलाज के लिए उन्होंने हिमाचल के साथ-साथ पंजाब के विभिन्न निजी एवं सरकारी अस्पतालों में उपचार के सभी प्रयास किए।

जिसके चलते उनकी सारी जमा पूंजी बीमारी की भेंट चढ़ गई लेकिन बीमारी का कोई हल नहीं निकला। अब चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल के डाक्टरों ने रोगी की किडनी बदलने का सुझाव दिया है, जिसके लिए रोगी के पिता सुरजीत ने अपनी एक किडनी देने का फैसला किया है लेकिन इस प्रक्रिया में भारी भरकम राशि का खर्च आएगा।

यह खबर पढ़ेंः 6 से 20 जनवरी तक बंद रहेगी बदारन-गाहलियां व जोल-गारली सडक़

अस्पताल प्रबंधन ने इस प्रक्रिया के लिए साढ़े सात लाख रुपये का खर्च बताया है, जिसे ऐसी स्थिति में परिवार उठाने में असमर्थ है। हालांकि इस बारे जब प्रदेश सरकार से गुहार लगाई गई तो सरकार ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष से ढाई लाख देने की बात कही है। वहीं क्षेत्र की रणजीत बक्शी ज़न कल्यान सभा ने भी दो लाख की राशि देने का फैसला किया है लेकिन इसके बावजूद भी तीन लाख की राशि का प्रबन्ध करना अभी बाकी है।

मरीज के पिता सुरजीत कुमार ने समस्त लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि वह चाय का काम करते हुए अपने परिवार का गुजर बसर करते आ रहे थे लेकिन वह जगह भी फोरलेन योजना की भेंट चढ़ चुकी है और वर्तमान में वह पूरी तरह बेरोजगार हो चुके हैं। जीवन में एक एक पाई जोड़ कर जोड़ी अपनी सारी जमा पूंजी भी बेटे की बीमारी पर खर्च कर चुके हैं।

सुरजीत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह और स्थानीय समाज सेवी संस्था रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा का आभार जताते हुए कहा कि दोनों का सहयोग मुझे मिला है लेकिन अभी भी तीन लाख की राशि जुटानी शेष है। अतः अब क्षेत्र के दानवीर लोगों से आह्वान करते हैं कि वह आगे आकर मेरी मदद करें ताकि बेटे की जान की रक्षा की जा सके।

’’लम्बे समय से चली आ रही बीमारी के कारण परिवार पहले ही अपनी पहुँच से ज्यादा बहुत खर्च कर चुका है। क्षेत्र के लोगों से अपील है कि परिवार की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढाएं।
सरिता देवी उपप्रधान पंचायत छतरोली ।

’’’रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा की संस्तुति पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह द्वारा राहत कोष से ढाई लाख की राशि का प्रावधान करने के लिए आभार व्यक्त करती है। सभा भी अपनी ओर से दो लाख की राशि का योगदान देगी। बावजूद इसके अभी भी तीन लाख का प्रबन्ध करना शेष है, जिसके सामर्थ्यवान लोग आगे आ कर मदद के हाथ बढाएं।
अकिल बक्शी ,अध्यक्ष रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा नूरपुर

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।