कांग्रेस में घमासान, गुप्त बैठकों का दौर जारी

Conflict in Congress, round of secret meetings continues
ग्रेस में गुप्त बैठकों का दौर जारी

मंडी : हिमाचल प्रदेश में टिकट आवंटन से पहले कांग्रेस बिखरती हुई नजर आ रही है। जहां कई नेताओं द्वारा टिकट ना मिलने पर इस्तीफा देने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ व युवा नेताओं द्वारा अपने-अपने स्तर पर जनसंपर्क अभियान किया जा रहे हैं। नेताओं द्वारा अपने गुटों को संगठित कर गुपचुप तरीके से मीटिंग भी की जा रही है। ऐसे ही कुछ हालात सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की सबसे हॉट सीट सुंदरनगर में भी देखने को मिल रहे हैं।

इस सीट पर जहां कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन ठाकुर अपने टिकट को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेता व युवा नेता उनसे नाराज चल रहे हैं और वह अपने स्तर पर लोगों के बीच में जाकर भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत करवा रहे हैं। यह किसके लिए वोट मांग रहे हैं यह तो पता नहीं लेकिन इनके इस तरह से लोगों से वोट मांगने को लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं। ऐसे ही एक बैठक नगर परिषद सुंदरनगर के पूर्व पार्षद पंडित अरूण प्रकाश आर्य के घर में संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें : 10वीं व 12वीं में नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थियों को मिलेगा अपना पक्ष रखने का मौका

इस बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस हुसन लाल शर्मा और डॉ कपिल, महासचिव जिला कांग्रेस रूपेश उपाध्याय, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व महासचिव जिला कांग्रेस नरेश सैन, सचिव लीगल सेल व संयोजक युवा कांग्रेस जितेंद्र शर्मा और रितिन शर्मा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस लीगल सेल तथा निशीकांत जंवाल मौजूद रहे। लेकिन कांग्रेस ने इस प्रकार की गुप्त बैठकों से कहीं ना कहीं आने वाले विधानसभा चुनावों में समीकरण लगातार उलझते जा रहे हैं। वहीं इन नेताओं द्वारा लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और मतदाताओं का इनसे मिलने का क्रम भी जारी है।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।