पंचायत और 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस अध्यक्षों की तय हाेगी जिम्मेदारी

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने पंचायत और विधानसभा चुनाव-2022 के लिए कमर कस दी है। पार्टी में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। शिमला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्षों और पार्टी प्रवक्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई। साथ ही प्रदेश के जनहित के मुद्दों को किस तरह से जनता के बीच में लेकर जाना है और भाजपा सरकार को कैसे घेरना है। इसको लेकर विस्तृत चर्चा की है।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्षों और पार्टी प्रवक्ताओं के साथ मीटिंग कर पार्टी की गतिविधियों को और तेज करने और पंचायत चुनावों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए मंथन किया गया।

पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है, जो काम।जिस पदाधिकारी को जो कार्य सौंपा जाएगा, उसकी रिपोर्ट पार्टी कार्यालय भेजनी होगी। पार्टी कार्यालय रिपोर्ट को हाई कमान को सौंपेगा। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पार्टी की तमाम गतिविधियों को जनता के बीच में लेकर जाएं।