मीडिया जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए प्रेस का योगदान महत्वपूर्णः मनोज सूद

Contribution of press is important in raising issues related to media public interest: Manoj Sood
मीडिया जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए प्रेस का योगदान महत्वपूर्णः मनोज सूद

नूरपुरः राष्ट्र निर्माण में प्रेस का योगदान महत्वपूर्ण आज के दौर में है। यह बात मनोज सूद सहायक लोक संपर्क अधिकारी ने नूरपुर में कहा कि प्रिंट मीडिया के लिए आने वाले दिनों में सोशल मीडिया भले ही चुऩौती बने पर आज भी लोग प्रिंट मीडिया की खबर पर विश्वास करते है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर नूरपुर प्रेस क्लब द्वारा बुधवार रात्रि  प्रेस क्लब भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सहायक लोक संपर्क अधिकारी मनोज सूद ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर मनोज सूद ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में प्रेस का योगदान महत्वपूर्ण है और मीडिया जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए बेहतर भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज के समय में यहां प्रेस की भूमिका बढ़ी है, वहीं प्रेस की जिम्मेवारी भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पत्रकार वर्ग के लोगों की समस्याओं के सरकार व प्रशासन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है। प्रेस के द्वारा सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है, जिससे जनहित की सूचनाएं आम जन तक पहुंचती है।

यह भी पढ़ें : यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए नूरपुर पुलिस का विशेष अभियान शुरू

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से जुड़े नए लोगों को एक ट्रेनिंग की जरूरत होती है ताकि पत्रकारिता का स्तर और ऊंचा हो। उन्होंने कहा कि हमें पत्रकारिता में खबरों की सत्यता और विश्वसनीयता बढ़े। पत्रकारिता का समाज निर्माण में विशेष महत्व है जिससे समाज को लाभ मिल रहा है। सूचनाओं का आदान प्रदान होता है।

जितने भी नए लोग पत्रकारिता से जुड़े है। उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत है ताकि पत्रकारिता का स्तर बढ़ सके। उसके साथ हमें सत्यता का पूरा ध्यान रखना है। जिससे समाज को भी लाभ मिला है और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि खबरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करना मीडिया की सबसे बड़ी ताकत है।

उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में मीडिया के लिए सोशल मीडिया एक चुनौती बन रहा है, परंतु इसके बावजूद भी मीडिया ने पत्रकारिता के उच्च आदर्शों को कायम रखा है। उन्होंने नूरपुर प्रेस क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के साथ आज के इस चुनौतीपूर्ण दौर में भी खबरों को पूरी प्रमाणिकता के साथ प्रकाशित करवाने में अपने उच्च आदर्शों के साथ आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर नूरपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर नूरपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने मुख्य अतिथि मनोज सूद को शाल, टोपी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नूरपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष बलजीत चम्बियाल, वरिष्ठ पत्रकार राजीव महाजन, विनय महाजन, प्रदीप शर्मा, रितेश महाजन, रुशान्त महाजन, पंकज शर्मा, स्वर्ण राणा, स्वरूप धीमान सहित लोक सम्पर्क विभाग के अंकुश कुमार भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।