रेनबो में 56वीं पांच दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

नगरोटा बगवांः रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल टेबल टेनिस अकैडमी में 56वीं पांच दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इस अवसर पर रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल्ज़ दिल्ली व हिमाचल के निदेशक डॉ.जे.आर. कश्यप व रेनबो स्कूल की पहली महिला सुनीता कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस के पूर्व सेक्रेटरी यशपाल राणा, हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस के नवनिर्वाचित सेक्रेटरी व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आधीश राणा, टेबल टेनिस के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री जसवंत गांगटा, टेबल टेनिस संघ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट डॉक्टर छवि कश्यप तथा सेक्रेटरी व ट्रेज़र्र अंकुश मेहरा भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः मीडिया जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए प्रेस का योगदान महत्वपूर्णः मनोज सूद

इस अवसर पर जिला कांगड़ा टेबल टेनिस के प्रेजिडेंट डॉक्टर छवि कश्यप व सेक्रेटरी व अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी आधीष राणा, पूर्व सेक्रेटरी यशपाल राणा तथा सेक्रेटरी व ट्रेजर्र अंकुश मेहरा ने डॉ. जे. आर. कश्यप व सुनीता कश्यप को पुष्प वृंद व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

प्रतियोगिताओं के चलते दूसरे दिन अंडर- 11 लड़कों की प्रतियोगिता में सिरमौर के आरव गुप्ता ने प्रथम ,कांगड़ा के अधिराज चौहान व सोलन के कनवर प्रथम ने दूसरा स्थान तथा शिमला के अयान तोमर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर- 11 लड़कियों में सिरमौर की हर्षिता ने पहला, मंडी की सुहाना ने दूसरा और शिमला की आध्या व आद्वविका ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर- 13 लड़कियों की प्रतियोगिता में कांगड़ा की दिव्या ने पहला, मंडी की सिमरन ने दूसरा तथा कांगड़ा की रुद्रांशी व शिमला की आरितिका ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच राकेश जस्सल, सिरमौर की टेबल टेनिस सेक्रेटरी शिवानी अग्रवाल, सिरमौर के कोच कमलेश गुप्ता सोलन के कोच भूपेंद्र वर्मा, शिमला के स्टेट कोच अभय लखन पाल, सिरमौर के मून चौधरी, तथा कोच सौरभ शर्मा भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।