बद्दी-नालागढ़ में रोजाना आ रहे आधा दर्जन से ज्यादा डेंगू के केस

More than half a dozen dengue cases coming daily in Baddi-Nalagarh
स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

नालागढ़ : नालागढ़बद्दी में डेंगू के मामले लगातार तेज़ी से बढ़ रहे हैं। वीरवार को 5 नए मामले डेंगू के पॉजिटिव आए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अब पहले के मुताबिक डेंगू के मामलों में गिरावट हो रही है। डेंगू के मामले लगातार बढ़ना स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने भी सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : खोली वार्ड के वाशिंदें बोले- कुलभाष चौधरी की जीत निश्चित

क्षेत्र में बढ़ रहे मामलों के बाद भी फॉगिंग नहीं हो पा रही है। जिसका ख़ामियाज़ा लोगों को भुगतान पड़ रहा है। डॉ मनोज दीक्षित ने बताया कि अबतक 1200 से अधिक डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्लेटलेट्स में अब गिरावट नहीं हो रही है और लोग उपचार के बाद ठीक हो रहे हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि डेंगू से बचने के लिए लोग अपने घरों के साथ लगते क्षेत्र में सफाई का विशेष ध्यान रखें।

संवाददाता : सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।