कोरोना काल में खुलने जा रहे मेला बाजार को लेकर विरोध

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जहां एक ओर मंडी जिला में कोरोना.वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, जिला मंडी के सुंदरनगर में प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। मामले में सुंदरनगर के राजेश चौक पर एक मेला बाजार लगने जा रहा है। व्यापार मंडल महादेव ने बाहरी राज्यों के व्यापारियों के द्वारा रविवार को धनोटू चौक में मेला बाजार सजाने का कड़े शब्दों में विरोध किया है। इस अवसर पर व्यापार मंडल महादेव के संगठन सचिव ब्रह्म दास चौहान के नेतृत्व में व्यापारियों ने एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया और इस बाजार के लगाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

इस अवसर पर व्यापार मंडल महादेव के संगठन सचिव ब्रह्मदास चौहान का कहना है कि एक ओर हिमाचल सरकार और जिला प्रशासन आम जनता को इस वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में हर मोर्चे पर हिदायत देते नहीं थक रहा है। वहीं, दूसरी ओर इस महामारी के संक्रमण को फैलाने में जिला प्रशासन अंदर खाते लगा हुआ है। इसका खामियाजा आम जनता को इस संक्रमण की चपेट में आकर चुकता करना पड़ रहा है, जिसका व्यापार मंडल महादेव ने कड़े शब्दों में विरोध जताया है और दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते के भीतर भीतर धनोटू चौक में बाहरी राज्यों के व्यापारियों के द्वारा जो बाजार लगाया जा रहा है। उसको नहीं हटाया गया तो मजबूर होकर व्यापारी शक्ति को एकजुट होकर आंदोलन का रुख अख्तियार करना होगा।

इसके लिए जिला प्रशासन और हिमाचल सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के व्यापारियों के द्वारा यहां पर बाजार सजाकर स्थानीय व्यापारियों के कारोबार को भी सीधे तौर पर प्रभावित कर रहे हैं और ऊपर से इस वैश्विक महामारी के चलते आम जनता की सुरक्षा और रक्षा किस के जिम्मे है। यह जवाब जिला प्रशासन और हिमाचल सरकार दे, जो कि इनके हाथों की कठपुतली बनकर यह काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल महादेव जिला प्रशासन के इस तरह की करनी और कथनी के दोहरे रवैए की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता है और जोरदार विरोध करते हुए मांग करता है कि तत्काल प्रभाव से यह बाजार बंद किए जाएं, ताकि भीड़ न उमड़ सके और यह संक्रमण और आक्रमक ना हो सके। अन्यथा किसी भी जानमाल के नुकसान के लिए जिला प्रशासन सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा।