विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

Crowd of devotees gathered in world famous Shaktipeeth Shri Naina Devi
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Shree Naina Devi) में आज रविवार के दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है। बस अड्डा के पास गाड़ियों का काफिला लगा है। श्रद्धालुओं को माता की एक झलक पाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी।

श्री नैना देवी में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचे। हालांकि आज माताजी के कपाट सुबह 4ः00 बजे खोल दिए गए थे लेकिन उसके बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता के दरबार में उमड़ी।

यह खबर पढ़ेंः गोवा के 45 स्टूडेंट्स जानेंगे हिमाचली संस्कृति, IIT मंडी करेगा मेजबानी

जयकारे लगाते हुए व भेंटे गाते हुए माता के दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं में माता जी के दर्शन करने के प्रति भारी उत्साह नजर आया। दोपहर की आरती के बाद माताजी की मंदिर की भीड़ फ्लाईओवर के पार्क तीन नंबर सेक्टर तक पहुंच गई है।

होमगार्ड के जवानों ने छोटे-छोटे जत्थों में श्रद्धालुओं को मंदिर भेजा। भीड़ पर नियंत्रण बना रहा और लाइनों में ही श्रद्धालुओं को माताजी के दर्शन हुए।

संवाददाताःसुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।