15 दिन से लापता व्यक्ति की जंगल में मिली लाश, हत्या की आशंका

Dead body of missing person found in forest for 15 days, fear of murder

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के समीप मगनपुरा के जंगल में आज पुलिस को संदिग्ध हालात में एक शव प्राप्त हुआ है। पुलिस के अनुसार शव देखने से काफी पुराना लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान ललित कुमार पुत्र सिकंदर निवासी गांव फ़तेहपुर जिला समस्तीपुर, बिहार के रूप में हुई।

यह भी पढ़ेंः जिला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक में किया समस्याओं का निपटारा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक पिछले 15 दिन से लापता चल रहा था। वह नालागढ़ में कंपनी में कार्यरत था। 20 दिसंबर को मृतक के भाई बिंदर ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत नालागढ़ थाने में दी थी। गुरुवार देर शाम मगनपुरा गांव के जंगल में ललित का शव मिला। शव की पहचान मृतक के भाई प्रदीप ने की है। DSP बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी है।

संवाददाताः ब्यूरो नालागढ़

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।