स्कूल पर गिरा पहाड़ का मलबा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मानसून के कारण प्रदेश सरकार की संपत्ति का जमकर नुकसान हो रहा है। इसी कड़ी में उपमंडल सुंदरनगर के रोहंडा स्थित घिड़ी स्कूल पर बारिश होने के कारण पहाड़ी का मलबा स्कूल के ऊपर लगातार गिर रहा है। इस कारण स्कूल के भवन  को काफी नुकसान हुआ है। जानकारी देते हुए एसएमसी के प्रधान रूप लाल ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण स्कूल के साथ लगती पहाड़ी का मलवा स्कूल के ऊपर आ पहुंचा है।
इस कारण स्कूल का स्टाफ रूम और पाठशाला के तीन कमरे धराशाई होने की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ी से लगातार मलवा स्कूल की तरफ गिर रहा है जिस कारण यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मलबे को हटाकर व्यवस्था सुधारी जाए।