इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत जिला स्तरीय कंपीटीशन नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में होगी आयोजित

District level competition will be held in the last week of November under Inspire Award Scheme
इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत जिला स्तरीय कंपीटीशन नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में होगी आयोजित

कांगड़ा: शैक्षणिक सत्र 2021-22 इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत जिला स्तरीय एग्जीविशन एंड प्रोजेक्ट कंपीटीशन नवंबर माह के अंतिम सप्ताह आयोजित होगा। अभी तक तिथि व स्थान का चयन नहीं हुआ है। इसे जल्द विभाग चयन करके सभी स्कूलों को सूचति करेगा। उच्च शिक्षा विभाग कांगड़ा ने विद्यार्थियों को माडल और प्रोजेक्ट तैयार रखने के लिए कहा है।

संबंधित हेड को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि चयनित विद्यार्थी इस कंपीटीशन में भाग लें। इस बारे में संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य व हैडमास्टर को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग की ओर से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत कक्षा छह से दसवीं के विद्यार्थी भाग लेते हैं।

इंस्पायर अवार्ड योजना में विद्यार्थी कोई भी नया और रचनात्मक आइडिया भेज सकते हैं। आइडिया का चयन उनकी नवीनता, व्यवहारिकता, सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण की अनुकूलता और वर्तमान तकनीक से बेहतरी के आधार पर होता है।

यह खबर पढ़ेंः  कांगड़ा की 15 विधानसभा सीटों के भविष्य का कल होगा फैसला

चुने जाने वाले विद्यार्थी को माडल और प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों की माडल और प्रोजेक्ट का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी होता है। जिला कांगड़ा में करीब 88 विद्यार्थियों के माडल और प्रोजेक्ट का चयन हुआ है, जिसको प्रदर्शनी जिला स्तरीय एग्जीविशन और प्रोजेक्ट कंपीटीशन में होगी।

यह कहा उपनिदेशक उच्च शिक्षा ने उपनिदेशक उच्च शिक्षा कांगड़ा रेखा कपूर ने कहा कि इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत जिला स्तरीय एग्जीविशन एंड प्रोजेक्ट कंपीटीशन नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह तक करवाने की तैयारी है। इसके लिए जल्द ही तिथियां भी घोषित होंगी।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।