प्रदेश में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, जानें मतदान के दिन कैसा रहेगा मौसम

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है, मगर विधानसभा चुनावों में मतदान के दिन 12 नवम्बर को मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और चम्बा में भारी बर्फबारी हुई है।

चम्बा के पांगी, किलाड़ और भरमौर की ऊंची चोटियों पर बीती रात ताजी बर्फ गिरी। हिमपात के कारण मनाली-लेह हाईवे बंद रहा। वहीं, लाहौल-स्पीति और चम्बा जिले के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों की सड़कें भी वाहनों के लिए बंद हो गई हैं।

ऊंचाई वाले पर्यटक क्षेत्रों में हुई ताजा बर्फबारी को देखते हुए लाहौल-स्पीति पुलिस ने भी सभी सैलानियों और स्थानीय लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की एडवाइजरी जारी है। पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है क्योंकि ताजा हिमपात के बाद सड़क पर फिसलन बहुत बढ़ गई है। ऐसी सड़क पर सफर करना जोखिम भरा हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा की 15 विधानसभा सीटों के भविष्य का कल होगा फैसला

आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लाहौल-स्पीति में 29 सड़कें बंद हो चुकी हैं। वहीं कुल्लू में 4 सड़कें और चम्बा में हुई ताजा बर्फबारी के कारण 2 सड़कें बंद हो गई हैं। विभाग इन सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है। इसके अतिरिक्त अटल टनल रोहतांग के छोर पर बुधवार से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिस कारण यहां से वाहनों की आवाजाही को एहतियातन रोक दिया गया है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में मतदान के दिन मौसम साफ रहेगा।

किन्नौर जिले के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात दर्ज किया गया। किन्नौर जिले के पर्यटन स्थल छितकुल में 6 इंच बर्फ बारी दर्ज की गई, जबकि आसरंग, हांगो व नेसांग सहित चारंग आदि आबादी वाले क्षेत्रों में एक से तीन इंच के करीब बर्फबारी दर्ज की गई। अभी तक किसी भी स्थान से सड़क मार्गों के अवरुद्ध होने की सूचना नहीं है।

प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में भी 3 से 5 डिग्री सैल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। केलांग का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सैल्सियस और कुकुमसेरी का 2.3 डिग्री सैल्सियस तक गिर गया है।

इसी तरह कल्पा 0, नारकंडा 2.1 डिग्री, कुफरी 3.6 डिग्री, डल्हौजी में 3.3 डिग्री, मनाली 4.8 डिग्री और शिमला का तापमान 7 डिग्री तक गिर गया है। वहीं बर्फबारी के बाद राजधानी शिमला में भी हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलीं, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हुआ। वहीं पर्यटन केंद्र कुफरी सहित छराबड़ा में ओलावृष्टि होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।