जनपद के बड़ा देव कमरूनाग अलग-अलग स्थानों पर दे रहे भक्तों को दर्शन

17 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला-2023 को लेकर मंडी में माधोराय मंदिर में हाजरी

District's Bada Dev Kamrunag giving darshan to devotees at different places

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जनपद के बड़ा देव कमरूनाग अपने लाव लश्कर के साथ अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में अपनी भूमिका निभाने के लिए ज्यूणी घाटी के कांडी गांव से अपने भंडार से निकल चुके है। वहीं अपनी यात्रा के दौरान देव कमरूनाग ने सुराह में भक्तों को आशीष दिया। देवता के कारदार कामन सिंह ने बताया कि आज हम लोगो के आमंत्रण पर बटेहड़ा गांव मे पहुचेंगे।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा और मंडी जिला से ले रही सुक्खू सरकार बदलाः अजय राणा

उन्होंने कहा कि सभी जन मानस की आस्था को देखते हुए देवता अपने स्थान से चले हुए है और 17 को माधो राय मंदिर मे हाजरी भरेंगे।इस दौरान सर्व देवता सेवा समिति के प्रधान शिव पाल शर्मा ने सुराह में आकर देवता की विधिवत पूजन किया और देवता का आशीर्वाद लिया। बता दे कि देवता के मंडी पहुंचने से पहले लोग रास्ते में उनके इंतजार में रहते हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।