आज सूर्य ग्रहण सूतक से ग्रहण काल में करें जप-तप-यज्ञ, सिद्धि की होगी प्राप्ति

Do chanting-tapas-yagya during the eclipse period from solar eclipse Sutak, accomplishment will be achieved
ग्रहण में भी खुला रहता हैं शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर

ज्वालामुखी : आज 25 अक्टूबर को भारतवर्ष में आंशिक रूप से सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। जिस का सूतक काल दोपहर से शाम तक चलेगा। इस ग्रहण काल में जप यज्ञ करने से ग्रहण का फल लाखों गुना पुण्य में बदल जाता है।

इस बारे में पुजारी अविनेदर शर्मा ने बताया कि आज सूर्य ग्रहण है और दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम 6 बजे तज सूतक ग्रहण काल रहेगा। ग्रहण काल में अपने परिवार के सदस्यों का हाथ लगा कर गेहूं की एक पोटली लाल कपड़े में बांधकर गुड़ की डली उस में डाल कर रखें और जप तप करें जिससे सिद्धि की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें : दीपावली पर 1100 दीपमाला से जगमग हुआ मां ज्वालामुखी का दरबार

उसके बाद स्नान आदि करके पोटली किसी ब्राह्मण या मन्दिर में दान दें। इसी तरह 8 दिसंबर को भी चंद्र ग्रहण लग रहा है और यही प्रक्रिया दोबारा दोहराएं ताकि पुण्य की प्राप्ति हो।

संवाददाता : पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।