ड्रग विभाग ने बद्दी में पकड़ा नकली दवाइयों का जखीरा

Drug department seized spurious drugs in Baddi
गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी बैरियर पर कार की तलाशी के बाद हुआ खुलासा

बद्दीः बद्दी ड्रग विभाग ने आज नकली दवाईयों का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है। विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर ये करवाई की है। विभाग को पता लगा की बद्दी नामी दवा कंपनियों की नकली दवाई बनाई जा रही है जिसके बाद आज टीम ने बद्दी बैरियर से निकल रही एक करेटा कार की तलाशी ली जिसमें से ड्रग विभाग ने 8 डब्बे बरामद किए।

जिसमें बद्दी के नामी उद्योगों की नकली दवाईयां बरामद की गई। जिसके बाद विभाग ने एक गोडाउन पर छापेमारी की, जहां हजारों की तादाद में नामी कंपनियों की नकली दवाइयां ओर रॉ मैटेरियल बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ेंः नतीजों से पहले कांग्रेस में सीएम पद की दौड़, नेता पहुंच रहें दिल्ली दरबार!

जानकारी देते हुए ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाहा ने बताया कि उनकी ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने आज बद्दी बैरियर पर एक गाड़ी से नकली दवाइयां बरामद की है जिसके बाद टीम द्वारा एक गोडाउन में भी छापेमारी की गई साथ ही उस फैक्ट्री में भी जांच की जा रही है जहां से दवाइयां बनाई जा रही थी।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।